श्री तत्त्वार्थ सूत्र Class 34
सूत्र - 11
सूत्र - 11
बंध तत्त्व में नामकर्म के भेद- अगुरूलघु नामकर्म। अगुरूलघु नामकर्म के फल तथा सिद्ध भगवान का गुण इसमें अन्तर। बंध तत्त्व में नामकर्म के भेद- उपघात नामकर्म। उपघात नामकर्म के फल। उपघात नामकर्म के तीव्र उदय में अपने शरीर के अवयव ही घातक बन जाते हैं। बंध तत्त्व में नामकर्म के भेद- परघात नामकर्म। परघात नामकर्म के फल।उपघात तथा परघात नामकर्म की शुभाशुभता एवं उदय की स्थिति। बंध तत्त्व में नामकर्म के भेद- आतप नामकर्म। बंध तत्त्व में नामकर्म के भेद- उद्योत नामकर्म।
गति-जाति-शरीराङ्गोपाङ्ग-निर्माण-बंधन-संघात-संस्थान-संहनन-स्पर्श-रस-गन्ध-वर्णानुपूर्व्यगुरु- लघूपघात-परघाता-तपो-द्योतोच्छ्वास-विहायोग-तयः प्रत्येक-शरीर-त्रस-सुभग-सुस्वर-शुभ- सूक्ष्मपर्याप्ति-स्थिरादेय-यशःकीर्ति-सेतराणि तीर्थकरत्वं च॥8.11॥
14, Jun 2024
Antima Jain
Jaipur
WINNER-1
Sarita Jain
Indore
WINNER-2
श्री मति विन्नी जैन
दिल्ली
WINNER-3
सूर्य के प्रकाश का कारण कौनसा नामकर्म होता है?
अगुरुलघु नाम कर्म
उपघात नाम कर्म
आतप नाम कर्म*
उद्योत नाम कर्म
सूत्र ग्यारह में हम नामकर्म की प्रकृतियों को जान रहे हैं
जिनके माध्यम से शरीर की रचना और उसकी उपलब्धियाँ मिलती हैं
अगुरुलघु नामकर्म के उदय से शरीर न तो गुरु और न लघु होता है
अर्थात् न तो बहुत भारी होता है
जिसे वह स्वयं ही न उठा सके
और न ही बहुत हल्का होता है
जो रुई के फोए की तरह बिना हवा के भी उड़ता रहे
इस कर्म के उपकार के कारण हम मन चाहे तरीके से कहीं पर भी बैठ जाते हैं, उठ जाते हैं
अपने शरीर को न हम बहुत भारी
और न बहुत हल्का महसूस करते हैं
शरीर के अन्दर balance बना रहता है
यह सिद्धों के अन्दर प्रकट अगुरुलघु गुण से अलग है
उपघात नामकर्म के उदय में जीव के शरीर में, पेट, गले आदि में कुछ ऐसी रचनाएँ हो जाती हैं
जिसके कारण से वह स्वयं बाधित और पीड़ित होता है
और उसके कारण आत्मघात तक कर सकता है
या अकाल मृत्यु को प्राप्त हो सकता है
या कोई भी परिस्थिति जिसके माध्यम से जीव अपनी ही हिंसा कर ले
ऊपर से कूद पड़े,
अग्नि में खुद जल जाए आदि
तो वह उपघात नामकर्म के फल से होता है
उपघात नामकर्म के तीव्र उदय में
अपने ही शरीर के अवयव घातक बन जाते हैं
जैसे अपने ही नाखून, दांत आदि
झाड़ियों में अपने सींग उलझ जाने से बारहसिंगा तो प्राण ही गवाँ देता है
किसी का शरीर भारी होने से,
उनके अन्दर जोड़ों का दर्द आदि बहुत सारे रोग पैदा हो जाते हैं
क्योंकि बढ़े हुए वजन के कारण joints पर weight पड़ता है
और घुटनों के अन्दर का liquid भी सूख जाता है
उपघात नामकर्म के विपरीत परघात नामकर्म के उदय में जीव के शरीर के अवयव किसी अन्य के घात में कारण बनते हैं
उपघात को अशुभ और परघात को शुभ प्रकृति कहा जाता है
यह आश्चर्य की बात है
यानि शरीर के किसी अवयव से दूसरे का घात हो जाये तो
वह अशुभ नहीं है
लेकिन अगर खुद का ही घात हो जाए तो
वह अशुभ है
शेर की दाढ़, उसके तीक्ष्ण दाँत, नाखून; सर्प का विष; बिच्छू का डंक आदि अवयव
दूसरों का घात करते हैं
उन्हें पीड़ा पहुँचाते हैं
हर जीव के अन्दर परघात नाम कर्म के उदय से एक शक्ति रहती है
जिसके वह दूसरे किसी न किसी जीव के लिए बाधा, घात का कारण बनता है
उपघात और परघात सभी जीवों में रहते हैं
और ये साथ में भी उदय होते हैं
जैसे आत्मघाती आतंकवादी खुद भी मरते हैं
और कई लोगों को मारते हैं
चूँकि वह परघात करने के लिए उपघात भी करते हैं
इसलिए यह मुख्य रूप से परघात ही है
हमने जाना कि हमें जो सूर्य का प्रकाश मिलता है
वह एकेन्द्रिय जीवों के आतप नामकर्म के उदय से प्राप्त होता है
पृथ्वीकायिक सूर्य के विमान की outer surface पर आतप नामकर्म का उदय लिए
पृथ्वीकायिक एकेन्द्रिय जीव उत्पन्न होते हैं
उनके शरीर ही मिलकर प्रकाशमान होते हैं
और उनके शरीर के इस गुणधर्म से ही आतप हमारे पास आता है
आतप का मतलब होता है
‘आ’ अर्थात् चारों ओर से
‘तप’ अर्थात् तपना
जो चारों ओर से तपे इस तरीके का प्रकाश और ताप
ये जीव आतप नामकर्म के उदय से
सूर्य के विमानों के अतिरिक्त,
सूर्यकान्त आदि कुछ मणियों में भी
सूर्य की तरह ही आभा और प्रकाश पैदा करते हैं
उद्योत का मतलब होता है चम-चम करने वाले, जगमगाने वाला प्रकाश
उद्योत नामकर्म के उदय से कुछ जीवों के शरीरों में
विशेष रूप से जुगनू आदि तिर्यंचों में
एक विशेष light देखी जाती है