श्री तत्त्वार्थ सूत्र Class 45

सूत्र - 40,41,42

Description

व्यवहार काल अनंत समय वाला हैउत्पाद के प्रकारगुण और पर्याय के समूह का नाम द्रव्य हैएक द्रव्य के आश्रय से अनंत गुण रहते हैंआचार्य ज्ञानसागर जी महाराज ने नीति से द्रव्य का अर्थ धन कहापर्याय द्रव्य के अनुसार ही शुद्ध या अशुद्ध होती हैपानी का उदाहरणजीव द्रव्य में कर्म हैं तो पर्याय अशुद्ध है                                

Sutra

सोऽनन्त-समयः ।।5.40।।

द्रव्याश्रया निर्गुणा: गुणा: ||5.41|| 

तद्भावः परिणामः ||5.42|| 

Watch Class 45

WINNERS

Day 45

20th Jun, 2023

Sunil Jain

Datia

WINNER-1

Vinita Sethi

Jabalpur

WINNER-2

Pankaj Shah

Mumbai

WINNER-3

Sawal (Quiz Question)

एक द्रव्य के आश्रय से कितने गुण रहते हैं?

Abhyas (Practice Paper):

https://forms.gle/SyJLFVeZvXtCvpHK6 

Summary